Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Material

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका

किचिन बनवाने के लिए कौन सी प्लाईबुड सर्वश्रेष्ठ होगी

प्लाईवुड एक ऐसा नाम है जो हर घर में काम आता है। फिर चाहे आप अपने घर का बेड बनवाएं या फिर स्टूल , या फिर किचिन या कही कोई और आइटम।  लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है कि कौन सी प्लाईवुड को खरीदा जाए। क्यूंकि बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स उपलब्ध हैं।  और जब आप दूकानदार के पास जाते हैं तो फिर वो आपको एक ब्रांड की प्लाई दिखाएगा और फिर एक नॉन ब्रांडेड।  और अंतता वह आपको नॉन ब्रांडेड प्लाई खरीदने की सलाह देता है।  आखिर क्या है इस सबके पीछे खेल और आखिरकार कौन सी प्लाई खरीदी जाये और कहाँ से खरीदना बेहतर होगा।  प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड (ब्लॉकबोर्ड) में क्या अंतर होता है  बहुत कम लोगों को ये बात पता होती है कि प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड(ब्लॉकबोर्ड) दो अलग अलग चीजें होती हैं।  प्लाईवुड :  यह लकड़ी की पतली पतली परत (जिसे विनीर कहते है) को अधिक तापमान पर ग्लू से चिपकाकर बनाया जाता है।  इसका साइज 8x4 फुट (सर्वाधिक उपयोग होने वाला) होता है।  और यह 3 मिमी से लेकर 24 मिमी तक मोटाई में उपलब्ध होता है।  इसका उपयोग घर के फर्नीचर बनाने में किया जाता है।  इसपर आप लेमिनेशन , पेण्ट सब आसानी से कर सकते हैं।  इसमें वा