Skip to main content

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका

किचिन बनवाने के लिए कौन सी प्लाईबुड सर्वश्रेष्ठ होगी

प्लाईवुड एक ऐसा नाम है जो हर घर में काम आता है। फिर चाहे आप अपने घर का बेड बनवाएं या फिर स्टूल , या फिर किचिन या कही कोई और आइटम। 

लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है कि कौन सी प्लाईवुड को खरीदा जाए। क्यूंकि बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स उपलब्ध हैं।  और जब आप दूकानदार के पास जाते हैं तो फिर वो आपको एक ब्रांड की प्लाई दिखाएगा और फिर एक नॉन ब्रांडेड।  और अंतता वह आपको नॉन ब्रांडेड प्लाई खरीदने की सलाह देता है। 

आखिर क्या है इस सबके पीछे खेल और आखिरकार कौन सी प्लाई खरीदी जाये और कहाँ से खरीदना बेहतर होगा। 

प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड (ब्लॉकबोर्ड) में क्या अंतर होता है 

बहुत कम लोगों को ये बात पता होती है कि प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड(ब्लॉकबोर्ड) दो अलग अलग चीजें होती हैं। 

प्लाईवुड :

  •  यह लकड़ी की पतली पतली परत (जिसे विनीर कहते है) को अधिक तापमान पर ग्लू से चिपकाकर बनाया जाता है। 


  • इसका साइज 8x4 फुट (सर्वाधिक उपयोग होने वाला) होता है। 
  • और यह 3 मिमी से लेकर 24 मिमी तक मोटाई में उपलब्ध होता है। 
  • इसका उपयोग घर के फर्नीचर बनाने में किया जाता है। 
  • इसपर आप लेमिनेशन , पेण्ट सब आसानी से कर सकते हैं। 
  • इसमें वाटरप्रूफ प्लाई भी बाजार में उपलब्ध हैं। 
  • इसकी कील पकड़ने की क्षमता बहुत अधिक होती है।
  • ज्यादा लम्बा फर्नीचर बनाने में एक समय बाद इसमें मुड़ाव आ जाता है।

ब्लॉकबोर्ड :

  • इसे मुलायम लकड़ी के टुकड़ों को ऊपर नीचे विनीर की परत लगाकर तापमान और ग्लू का उपयोग करके दबाकर बनाया जाता है। 
  • इसमें मुलायम लकड़ी के टुकड़ों को किनारे किनारे लगया जाता है और बीच में अन्य टुकड़े भर दिए जाते हैं। 
  • यह प्लाईवुड में बजन से हल्का होता है। 
  • इसमें कभी कभी कील लगाने से अंदर लकड़ी के टुकड़ों में गैप होने की बजह से कील ढीली हो जाती है। 
  • इसका पानी से काफी बचाव रखना पड़ता है लेकिन कुछ ब्रांड्स इसमें भी वाटर प्रूफ होने की बात बोलते हैं। 
  • इसका उपयोग ज्यादा लम्बाई वाले फर्नीचर बनाने में किया जाता है क्यूंकि यह मुड़ता नहीं है। 
  • यह भी सामान्यता 8 x  4 में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है।  
  • इसका सर्वाधिक उपयोग दरवाजे बनाने और बेड के हेड बनाने में उपयोग किया जाता है। 

क्या प्लाईवुड और ब्लॉकबोर्ड में दीमक लग जाता है 

एकबार दीमक किसी भी चीज में लग जाए तो फिर उसे चट करके ही दम लेता है। अमूमन दीमक नमी के कारन होता है। काफी साड़ी कम्पनिया दावा करती हैं कि उनकी प्लाई में दीमक नहीं लगेगी।  लेकिन एक समय बाद मैंने काफी प्लाई में दीमक लगती हुई देखी है। 

दीमक सिर्फ एक्शन टेसा के HDHMR और BOILO ग्रेड के बोर्ड में नहीं लगता है।  

किचिन में फिर कौन सा प्लाई लगाना चाहिए 

अगर मैं अपनी पर्सनल राय दू तो आपको किचिन में और हर उस जगह जहां पर आपको दीमक लगने और सीलन का खतरा हो।  वहां पर Action Tesa कंपनी का HDHMR बोर्ड या फिर BOILO बोर्ड ही लगवाना चाहिए।  ये हाई डेंसिटी और हाई मॉइस्चर रेसिस्टेंट होते हैं। 

इनकी कीमत और प्लाई की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं रहता है।  

आप एक बात सोचिये, जब आप लाखो का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो एक बार में ही अच्छा मटेरियल लगवाइयेगा।  दूकानदार आपको बेवकूफ बनाकर ज्यादा मुनाफे के लिए उनके पास जो ब्रांड होगा वही रेकमेंड करेंगे। 

महत्वपूर्ण सूचना :

अगर आप मॉडुलर किचिन बनवाना चाहते हैं या फिर कोई लक्ज़री फर्नीचर खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दी हुई किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसका प्राइस भी अच्छा है और क्वालिटी तो बेहद शानदार है। ये दोनों ही कंपनी नॉएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित हैं। लेकिन ये अपनी सेवायें आल इंडिया में देते हैं। 

कंपनी 1

BKRICHA Business Services Private Limited

Whatsapp Number : +91-8273271127 

कंपनी 2 :

Maswill Industries Private Limited (Sector 9, Noida)

Whatsapp Number : +91-8368524482


Comments

Popular posts from this blog

सिर्फ रेफर करके अधिकतम पैसा ऐसे कमाएं

आज के समय में पैसा समय के अनुरूप पहली जरूरत बन गई है। आप आज कहीं भी जाओगे तो आपको पैसा खर्च करना होगा। अगर नहीं करेंगे तो आपको अपनी जरूरत कम करनी पड़ेगी। और ऐसे समय, जब न आपके पास नौकरी हो और न ही आपके पास आय का कोई साधन हो तब अगर आपको इस तरह के ऑप्शन के बारे में पता चल जाए तो सोने पे सुहागा ही बोला जायेगा।  आइए जानते है, एकाएक करके सभी बातों को। कि कैसे रेफर करने से पैसे कमाए जा सकते हैं और वो भी खुद का एक पैसा खर्च किए बगैर।    रेफर करके कैसे पैसे कमाए जाते है आजकल कंपनियों के आपने टीवी, यूट्यूब, बाहर सड़क पर होर्डिंग में आदि जगहों पर प्रचार खूब देखा होगा। ये कंपनियां अपने असली ग्राहक तक पहुंचने और अपनी ब्रांडिंग करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी काफी बार इनको उतने ग्राहक नही मिल पाते हैं । जिस कारण कंपनी का काफी पैसे प्रचार करने पर बर्बाद चला जाता है।  आपको बता चलूं कि अखबार में पहले पेज पर प्रचार कराने का पूरे राज्य में पहले पन्ने पर दिखाने के करोड़ों रुपए लगते हैं और वो भी सिर्फ 1 दिन के। अभी आईपीएल में जो कंपनी अपना प्रचार करा रही है उसको करो...

Upstox से पैसे कैसे कमायें

सबसे अच्छा रेफरल प्रोग्राम Upstox का है। इस कंपनी के द्वारा आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। कंपनी की रिपोटेशन भी बहुत अच्छी है। रतन टाटा ने भी इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है। इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि अगर आप किसी के लिंक के द्वारा इसका एकाउंट खोलते हैं तो ये फ्री में खुल जायेगा और फिर जैसे ही एकाउंट एक्टिव हो। आप इसके रेफर एंड अर्न वाले सेक्शन में जाके जिसको भी रेफर करेंगे । और अगर वो आपकी लिंक के थ्रू जाता है तो उसका भी एकाउंट फ्री में खुल जायेगा । और इसके बदले में आपको ₹500 प्रति एकाउंट ओपनिंग पर मिलेगा। Upstox का एकाउंट ओपन होने में अभी 2 से 3 दिन लग रहे हैं। जैसे भी एकाउंट का स्टेटस ऐक्टिव दिखेगा । आपके एकाउंट में पैसे आ जायेंगे। आप अपने रेफर एंड अर्न वाले सेक्शन में जाकर चेक भी कर सकते हैं कि कितने लोगों ने आपकी लिंक के द्वारा अपना एकाउंट खुलवाया है। और कितने लोग अभी पेंडिंग में हैं। ये पूरा सिस्टम बहुत ही सिंपल है। और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप जिसे रेफर करेंगे उसे एक भी रुपिया खर्च करने की जरूरत नहीं है। न ही कोई शेयर खरीदने की जरूरत है। इसमें कोई बाध्यता नहीं...

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका