Skip to main content

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका

बिज़नेस और जॉब दोनों में से कौन बेहतर है

अक्सर जब हम ख़यालाती दुनिया में होते हैं या फिर हम कोई नयी मूवी देख रहे होते हैं, तो हमारे दिमाग में उस समय बहुत सारी चीजें आती हैं जिनका सम्बंद हम सीधे सीधे अपने करियर से जोड़कर देखने लगते हैं। 

अब मान लीजियेगा आपने दो मूवी देखीं। उनमें से एक का करैक्टर एक "पुलिस मैन" था और दूसरे का एक 'बिजनेसमैन' तो आधे समय तो हमें लगता है कि हमें एक पोलिस वाला होना चाहिए और फिर आधे समय हमें लगता है कि हमें एक बिजनेसमैन होना चाहिए। 

काफी बार हम वास्तव जिंदगी में भी लोगो के ऐशोआराम को देखकर भी ऐसा ही सोचने लगते हैं। 

तो आज हम पूरे खुले विचारों से इसपर पूरी चर्चा करेंगे। जिससे आपको समझ आएगा कि वास्तव में आपको किस दिशा में जाना चाहिए और किस तरह आपकी आपके मंजिल तक पहुंचने में मदद होगी, सब आपको आज इसमें पढ़ने को मिलेगा। 


अपने आप को पहचानें :

आप क्या करना चाहते हैं ये आप डिसाइड नहीं करते हैं , ये आपका समाज आपको वह काम करने के लिए मज़बूर करता है और आप वैसे ही बनते चले जाते हैं।  और अगर आप खुद को पहचानने में लग गये, तो विश्व की सम्पूर्ण शक्तियों को समझने की शक्ति अपने आप खुद में विकसित हो जाएगी। क्यूंकि असल जिंदगी में हम हर समय दूसरों को देखते हैं। उनको कोसते हैं, उनसे अपनी तुलना करते हैं। और कभी कभी तो अपना सारा समय, दूसरों से सिर्फ इसी बात की चर्चा करने में निकाल देते हैं कि सामने वाला व्यक्ति इतना सुखी कैसे है ? ये नयी गाडी ले आया , घर बनवा लिया , नए नए कपडे पहनता है , और विलासिता पर इतना पैसा कैसे खर्च लेता हैं ?

और इस तरह की तथ्य विहीन बातों को करने के लिए हमें हमारे जैसे बहुत से लोग भी मिल जाते हैं। जबकि वास्तविकता ये है कि हमें उस व्यक्ति से ये सीख लेनी चाहिए कि उसने खुद को जाना और अपनी काबिलियत के दम पर खुद को इतना सक्षम बनाया। 

मैं कुछ बाते बता रहा हूँ, जिनकी मदद से आप जान पाएंगे कि "आप क्या चाहते है?" 

  • सबसे पहले अपने मित्रों (प्रतिदिन और कभी - कभी मिलने वाले) के नाम की एक लिस्ट बनायें। और उसमें सभी की शैक्षिक योग्यता लिखें, और लिखें कि उनमें से कितने लोग नौकरी करते हैं और कितने बिज़नेस। 
  • उसके बाद नौकरी और बिज़नेस करने वाले मित्रों की संख्या को देखिये कि आपके साथ अत्यधिक लोग क्या कर रहे हैं। जिससे आपको सीधा समझ आ जाएगा कि आपके नौकरी वाले दोस्त अच्छे हैं या फिर बिज़नेस वाले। 

Comments

Popular posts from this blog

सिर्फ रेफर करके अधिकतम पैसा ऐसे कमाएं

आज के समय में पैसा समय के अनुरूप पहली जरूरत बन गई है। आप आज कहीं भी जाओगे तो आपको पैसा खर्च करना होगा। अगर नहीं करेंगे तो आपको अपनी जरूरत कम करनी पड़ेगी। और ऐसे समय, जब न आपके पास नौकरी हो और न ही आपके पास आय का कोई साधन हो तब अगर आपको इस तरह के ऑप्शन के बारे में पता चल जाए तो सोने पे सुहागा ही बोला जायेगा।  आइए जानते है, एकाएक करके सभी बातों को। कि कैसे रेफर करने से पैसे कमाए जा सकते हैं और वो भी खुद का एक पैसा खर्च किए बगैर।    रेफर करके कैसे पैसे कमाए जाते है आजकल कंपनियों के आपने टीवी, यूट्यूब, बाहर सड़क पर होर्डिंग में आदि जगहों पर प्रचार खूब देखा होगा। ये कंपनियां अपने असली ग्राहक तक पहुंचने और अपनी ब्रांडिंग करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी काफी बार इनको उतने ग्राहक नही मिल पाते हैं । जिस कारण कंपनी का काफी पैसे प्रचार करने पर बर्बाद चला जाता है।  आपको बता चलूं कि अखबार में पहले पेज पर प्रचार कराने का पूरे राज्य में पहले पन्ने पर दिखाने के करोड़ों रुपए लगते हैं और वो भी सिर्फ 1 दिन के। अभी आईपीएल में जो कंपनी अपना प्रचार करा रही है उसको करो...

Upstox से पैसे कैसे कमायें

सबसे अच्छा रेफरल प्रोग्राम Upstox का है। इस कंपनी के द्वारा आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। कंपनी की रिपोटेशन भी बहुत अच्छी है। रतन टाटा ने भी इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है। इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि अगर आप किसी के लिंक के द्वारा इसका एकाउंट खोलते हैं तो ये फ्री में खुल जायेगा और फिर जैसे ही एकाउंट एक्टिव हो। आप इसके रेफर एंड अर्न वाले सेक्शन में जाके जिसको भी रेफर करेंगे । और अगर वो आपकी लिंक के थ्रू जाता है तो उसका भी एकाउंट फ्री में खुल जायेगा । और इसके बदले में आपको ₹500 प्रति एकाउंट ओपनिंग पर मिलेगा। Upstox का एकाउंट ओपन होने में अभी 2 से 3 दिन लग रहे हैं। जैसे भी एकाउंट का स्टेटस ऐक्टिव दिखेगा । आपके एकाउंट में पैसे आ जायेंगे। आप अपने रेफर एंड अर्न वाले सेक्शन में जाकर चेक भी कर सकते हैं कि कितने लोगों ने आपकी लिंक के द्वारा अपना एकाउंट खुलवाया है। और कितने लोग अभी पेंडिंग में हैं। ये पूरा सिस्टम बहुत ही सिंपल है। और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप जिसे रेफर करेंगे उसे एक भी रुपिया खर्च करने की जरूरत नहीं है। न ही कोई शेयर खरीदने की जरूरत है। इसमें कोई बाध्यता नहीं...

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका