Skip to main content

अगर आपकी गाड़ी से किसी की मौत हो जाये तो सबसे पहले ये करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि  मुझे लगता है मैं जो सीखना चाहता हूँ, यह कोर्स मेरी पूरी मदद करेगा।  फ्री डीमैट अकाउंट खोलें और अपने दोस्तों को रेफेर करें 500 रुपये प्रति अकाउंट से कमायें  इस बुरे समय में पैसे कमाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका

सिर्फ रेफर करके अधिकतम पैसा ऐसे कमाएं

आज के समय में पैसा समय के अनुरूप पहली जरूरत बन गई है। आप आज कहीं भी जाओगे तो आपको पैसा खर्च करना होगा। अगर नहीं करेंगे तो आपको अपनी जरूरत कम करनी पड़ेगी। और ऐसे समय, जब न आपके पास नौकरी हो और न ही आपके पास आय का कोई साधन हो तब अगर आपको इस तरह के ऑप्शन के बारे में पता चल जाए तो सोने पे सुहागा ही बोला जायेगा। 

आइए जानते है, एकाएक करके सभी बातों को। कि कैसे रेफर करने से पैसे कमाए जा सकते हैं और वो भी खुद का एक पैसा खर्च किए बगैर। 


 

रेफर करके कैसे पैसे कमाए जाते है

आजकल कंपनियों के आपने टीवी, यूट्यूब, बाहर सड़क पर होर्डिंग में आदि जगहों पर प्रचार खूब देखा होगा। ये कंपनियां अपने असली ग्राहक तक पहुंचने और अपनी ब्रांडिंग करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी काफी बार इनको उतने ग्राहक नही मिल पाते हैं । जिस कारण कंपनी का काफी पैसे प्रचार करने पर बर्बाद चला जाता है। 

आपको बता चलूं कि अखबार में पहले पेज पर प्रचार कराने का पूरे राज्य में पहले पन्ने पर दिखाने के करोड़ों रुपए लगते हैं और वो भी सिर्फ 1 दिन के। अभी आईपीएल में जो कंपनी अपना प्रचार करा रही है उसको करोड़ों रुपए देना पड़ता है। लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों को उतने आकर्षक ग्राहक नहीं मिल पाते हैं।

ऐसी स्थिति में कंपनियां रेफर एंड अर्न की पॉलिसी लाती हैं । जिसमें जिस ग्राहक ने उसका प्रोडक्ट या सर्विस खरीदी है। उसको वह कुछ पैसा देती है कि अगर तुम किसी को ये रेफर करोगे तो तुम्हे हम इसके बदले में कुछ रुपए देंगे या फिर बेचने वाले रुपए का कुछ परसेंटेज देंगे। 

इससे सबसे पहले तो कस्टमर का फायदा होता है क्योंकि उसे फ्री में पैसे मिलते हैं और कंपनी को सबसे बड़ा फायदा ये मिलता है कि थोड़ी सी अमाउंट देने पर उसे एक नया ग्राहक मिल जाता है। जिससे उसे करोड़ों रुपए खर्च करने से बच जाता है। और इसीलिए रेफर और अर्न का बिजनेस पूरी दुनिया में खूब फल फूल रहा है। 

बिना पैसा लगाए कैसे कमाई करें

आजकल बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट नहीं, अपनी सर्विस बेच रहीं हैं। आप उनसे ही बिना पैसा लगाए पहले ही दिन से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना होगा। अगर नहीं सुना तो मैं आपको बताता हूं। एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में कमाई करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। आज जिसको इसकी जानकारी है, जो टेक्नोलॉजी से परिचित है। जिसके पास अपना कंप्यूटर है वह आज लाखो करोड़ों में पैसा कमा रहे हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण YouTube पर आप जो वीडियो देखते हैं वही है। 

आज Technical Guruji, Bhuvan Bam, Carry Minati, Amit Bhadana, Ashish Chanchalani आदि लोग इससे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। उनके पास एक बहुत बड़ी टीम है। कुछ लोग वीडियो बनाने, उसे एडिट करने में मदद करते हैं और कुछ लोग आपने देखा होगा बोलते है। कि इस ऐप को डाउनलोड करो और पैसे कमाओ वाला काम करते हैं। 

इन सभी यूट्यूब वालो के डिस्क्रिप्शन और कमेंट सेक्शन में देखना काफी सारी लिंक होती है। जब आप उन लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप डायरेक्ट किसी कंपनी या एप पर पहुंच जाते हैं और जब आप वहां से कुछ खरीददारी करते है तो उसके बदले लिंक लगाने वाले को कमीशन मिलता है।

भारत के अंदर सबसे बड़ी वेबसाइट Amazon और Flipkart सिर्फ रेफर एंड अर्न वाले बिजनेस के कारण चलती हैं। 99% वेबसाइट इसी मॉडल पर काम करती हैं। 

आप आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि इस क्षेत्र में कितना पैसा है। जरूरत है तो सिर्फ इसके बारे में जानने की। 

अब वो जमाना नही रहा जहा लोग मेहनत पसीना एक करके पैसा कमाते थे, अब लोग एसी वाले कमरे में बैठ के सिर्फ अपने दिमाग का उपयोग करके लाखों करोड़ों कमा रहे हैं।

और आप अभी तक इस बारे में जाने ही नहीं और जानकारी थी भी तो आधी अधूरी थी, इसी वजह से आप पीछे रह गए। 

अभी इस समय पैसा कमाने के लिए क्या किया जाए, कैसे शुरुआत करें कि दिन के 500 या 1000 तक कमा लें

अब आए आप काम की बात पर। अब मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जहां आप बिना पैसा लगाएं, कम से कम 1000 कमा सकते हो। और अगर आप और मेहनत कर लो तो आप उससे भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो। पूरा खेल रेफर करने का होता है। बस इस बार किसी को कुछ खरीदना नहीं होगा। और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश ये करूंगा कि आपको वही चीज बताऊं जिसमे न आपका एक भी पैसा लगे और न ही आप जिसे रेफर करें उसका एक भी पैसा लगे।

तो कुछ कंपनियों की लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप उस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस करके अपना एकाउंट ओपन करा सकते हैं ।

ये बेसिक डीमैट एकाउंट ओपन करने वाली कंपनियां हैं। 

डीमेट एकाउंट वह होता है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लेता है और वहां से पैसा कमाता है। जिसे आसान भाषा में शेयर मार्केट कहते हैं। किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आप अपने बैंक एकाउंट से डायरेक्ट नहीं खरीद सकते। इसके लिए आपको एक डीमैट एकाउंट की जरूरत पड़ती है। जैसे आप रिलायंस, या टाटा कंपनी के शेयर खरीदना चाहें तो आपको पहले एक डीमैट एकाउंट खुलवाना होगा। फिर आप उस डीमैट एकाउंट के द्वारा ही किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।

आपको अब पूरी बात समझ आ गई होगी। क्योंकि आज मैं सिर्फ आपको डीमैट एकाउंट के बारे में ही पूरी जानकारी देने वाला हूं। क्योंकि इसमें पैसा बहुत मिलता है। रेफर करने पर। 

₹500 प्रति एकाउंट (यह अभी मई 2021) में मिल रहा है। आगे ये कम ज्यादा भी हो सकता है। 

तो सबसे पहली कंपनी में फ्री में अपना एकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें

Upstox.com (इस लिंक पर क्लिक करें)

दूसरी कंपनी में अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें।

5paisa.com (इस लिंक पर क्लिक करें)

आपको मैने अपनी तरफ से सम्पूर्ण जानकारी दे दी है। अगर आपको फिर भी कोई समस्या आए तो आप कमेंट में नीचे लिख सकते हैं नहीं तो आप 

मुझसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर दीजिए। मैं आपको अपनी तरफ से फोन कर लूंगा।

Contact us

Comments

Popular posts from this blog

किचिन बनवाने के लिए कौन सी प्लाईबुड सर्वश्रेष्ठ होगी

प्लाईवुड एक ऐसा नाम है जो हर घर में काम आता है। फिर चाहे आप अपने घर का बेड बनवाएं या फिर स्टूल , या फिर किचिन या कही कोई और आइटम।  लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है कि कौन सी प्लाईवुड को खरीदा जाए। क्यूंकि बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स उपलब्ध हैं।  और जब आप दूकानदार के पास जाते हैं तो फिर वो आपको एक ब्रांड की प्लाई दिखाएगा और फिर एक नॉन ब्रांडेड।  और अंतता वह आपको नॉन ब्रांडेड प्लाई खरीदने की सलाह देता है।  आखिर क्या है इस सबके पीछे खेल और आखिरकार कौन सी प्लाई खरीदी जाये और कहाँ से खरीदना बेहतर होगा।  प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड (ब्लॉकबोर्ड) में क्या अंतर होता है  बहुत कम लोगों को ये बात पता होती है कि प्लाईवुड और प्लाइबोर्ड(ब्लॉकबोर्ड) दो अलग अलग चीजें होती हैं।  प्लाईवुड :  यह लकड़ी की पतली पतली परत (जिसे विनीर कहते है) को अधिक तापमान पर ग्लू से चिपकाकर बनाया जाता है।  इसका साइज 8x4 फुट (सर्वाधिक उपयोग होने वाला) होता है।  और यह 3 मिमी से लेकर 24 मिमी तक मोटाई में उपलब्ध होता है।  इसका उपयोग घर के फर्नीचर बनाने में किया जाता है।  इसपर आप लेमिनेशन , पेण्ट सब आसानी से कर सकते हैं।  इसमें वा

रोज पैसे कमाएं बिना किसी निवेश के

बेहद शानदार सवाल पूछा है आपने। इसका जवाब मै कोशिश करूंगा कि उससे भी शानदार हो। क्योंकि आजकल पैसा कमाना ही जीवन को चलाने का मुख्य उद्देश्य हो गया है। तो आप लीगल तौर पर कौन कौन   से तरीके है जिनका उपयोग करके आप भरपूर पैसा कमा सकते हैं। कुछ तरीके मैं नीचे एक एक करके लिख रहा हूं ,  सबको ट्राई जरूर करना। बरना एक बार मिला मौका छोड़ने पर लोग हमेशा बाद में पछताते ही हैं और फिर सोचते हैं कि काश वो तरीका उसी दिन ट्राई कर लेता तो आज मेरी हालत भी बहुत अच्छी होती। और यहां मैं जो भी तरीका बताऊंगा उसमें आपको कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है। और सब जेनुइन है।       तरीका नंबर 1   शेयर एंड अर्न का बिजनेस करके : आज आप जितने भी लोगों को देखेंगे जो बहुत बड़े बड़े यूट्यूबर हैं , वो सामान्यता रेफर एंड अर्न वाली कांसेप्ट पर ही काम करते हैं। और आराम से महीने भर में 12 से 15 लाख बिना एक भी पैसा खर्च किए कमा रहे हैं और कुछ लोग तो